Explore

Search

July 19, 2025 8:10 am

Advertisement Carousel

बेटी दामाद के बीच हो रहा था विवाद, समझाने आए ससुर के सिर पर डंडे से मारकर की हत्या


जशपुर। बागबहरा थाना क्षेत्र में बेटी और दामाद के बीच विवाद के दौरान समझाने आए ससुर के सिर पर पहले दामाद ने डंडे से वार किया। इसी दौरान उसके बेटे ने भी बहन और बहनोई के बीच चल रहे विवाद में कूदने का आरोप लगाकर पिता की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल की अस्पताल में मौत हो गई। इधर परिजन डाक्टर और पुलिस को गुमराह कर रहे थे। पीएम रिपोर्ट और कड़ाई से की गई पूछताछ में पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी दामाद और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागबहरा थाना क्षेत्र के ग्राम खाड़ामाचा निवासी आनंद सिंह पैंकरा (55) की 24 जून को इलाज के दौरान रायगढ़ में मौत हो गई थी। मृतक को 22 जून को सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया था। रायगढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में लगी गंभीर चोट बताया। रायगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला बागबहार पुलिस को सौंपा। बागबहार पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मृतक की बेटी गीता पैंकरा और प्रत्यक्षदर्शी बलराम यादव से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पूछताछ में पता चला कि 22 जून की दोपहर घर में घरेलू विवाद के चलते गीता और उसके पति रोहित पैंकरा (32) के बीच कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान गीता के पिता आनंद सिंह ने बीच-बचाव किया, जिस पर आवेश में आकर रोहित ने डंडे से उन पर हमला कर दिया। उसी समय मृतक का बेटा सुनील कुमार पैंकरा (19) भी बहन-बहनोई के झगड़े में हस्तक्षेप करने से नाराज होकर पिता के सिर पर डंडा मार दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से आनंद सिंह की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दोनों डंडों को जब्त कर लिया है।
एसएससपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे और दामाद को हत्या के आरोप में जेल भेजा गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS