Explore

Search

September 8, 2025 9:15 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

बच्चे की गुमशुदा पर एसपी विजय पांडेय पहुंचे परिजनों से मिलने ,12 घंटे के भीतर पुलिस की सतर्कता से सकुशल मिला बालक

जांजगीर-चांपा।जांजगीर-चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई सजगता और मानवीय संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण उस समय सामने आया जब एसपी विजय पांडेय मानसिक रूप से कमजोर एवं बोलने में असमर्थ बालक लव कुमार कश्यप के शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे अपने घर से अचानक लापता होने की जानकारी मिलते ही स्वयं गुमशुदा बालक के परिजनों से मिलने घर पहुँच गए ।

इस दौरान एसपी ने परिजनों से बच्चे से संबंधित जानकारी ली और बिना देर किए सर्च ऑपरेशन शुरू कराया।और थाना मुलमुला अंतर्गत ग्राम पकरिया से गुम हुए चार साल के बच्चे को बिलासपुर से सकुशल बरामद कर लिया है।

एसपी के निर्देश पर रात भर चले इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बालक सेवा भारती मातृ छाया शिशु गृह बिलासपुर में लाया गया है जिसकी पहचान लव कुमार कश्यप के रूप में हुई। बालक को सुरक्षित पाए जाने की सूचना मिलते ही एएसपी उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलमुला पारस पटेल और साइबर सेल की संयुक्त टीम तुरंत बिलासपुर रवाना हुई।बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए जयकारा लगाकर खुशी ज़ाहिर की ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS