Explore

Search

October 15, 2025 5:49 am

एसएसपी के निर्देश पर बसों की हुई जांच, ड्राइवरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

12 स्कूलों की कुल 48 स्कूली बसों और वाहनों की जांच की गई, चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया


जशपुर। स्कूल शुरू होते ही पुलिस ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पत्थलगांव में स्कूली वाहनों की जांच के दूसरे चरण की कार्रवाई की गई। इसमें जिले के 12 स्कूलों की कुल 48 स्कूली बसों और वाहनों की जांच की गई। इस दौरान चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

क्या कहा एसएसपी शशि मोहन सिंह ने

जांच शिविर का आयोजन ठाकुर शोभा सिंह कॉलेज ग्राउंड, पत्थलगांव में किया गया, जिसमें यातायात पुलिस पत्थलगांव, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार की गई जांच के दौरान वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, लाइसेंस आदि दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। जिन वाहनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई, उन्हें तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान चालकों को यातायात नियमों, संकेतों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। उन्हें यह भी हिदायत दी गई कि नशीले पदार्थों का सेवन न करें, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें। साथ ही कंडक्टरों को बच्चों को सुरक्षित चढ़ाने और दरवाजे पर खड़े न रहने की समझाइश दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण के तहत ड्राइवरों और कंडक्टरों की आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। इस कार्य में सीएचसी पत्थलगांव के डॉ. पीआर अजय, डॉ. आशीष, ललित कुमार यादव, बबीता अजय और शोभा टोप्पो की टीम शामिल रही। वाहनों की तकनीकी जांच जिला परिवहन अधिकारी के निर्देश पर निलेश भगत, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरिशचंद्र इंद्रवाल और आरटीओ की टीम द्वारा की गई। उन्होंने हेडलाइट, ब्रेक, क्लच, टायर, सीट, हॉर्न सहित सभी जरूरी पहलुओं की जांच की। इस दौरान यातायात पुलिस से एएसआई संत कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक संतोष बेदी, प्रताप तिग्गा, रामेश्वर संतराज, मनोज टोप्पो, चालक संदीप एक्का और सैनिक ओम प्रकाश कुरे भी मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS