Explore

Search

January 19, 2026 11:54 pm

सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को बताया गया साइबर सुरक्षा के उपाए ,तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत लोगों तक भी पहुंचेगी टीम

जशपुर। जिले में साइबर अपराधों से निपटने और डिजिटल सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने क्लिक सेफ कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर के मंत्रणा हाल में हुई। इस अवसर पर एसएसपी शशि मोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स सुभ्रा झा और दीपांशु, आरआई अमरजीत खूंटे, यूनिसेफ के जिला समन्वयक तेजराम सारथी और जिले के 60 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।


इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा संबंधी विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने साइबर फ्रॉड, रैंसमवेयर, पासवर्ड प्रबंधन, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन, सॉफ्टवेयर अपडेट और फिशिंग जैसे खतरों से बचाव के तरीके प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाए। साथ ही साइबर फ्रॉड की स्थिति में त्वरित सहायता और आवश्यक तकनीकी उपायों की भी जानकारी दी गई। दूसरे दिन पुलिस कर्मियों के साथ साइबर वालेंटियर को भी संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीसरे दिन पुलिस और वालेंटियर टीम मिलकर फील्ड में उतरकर जिले के विभिन्न गांवों में जाकर जनजागरूकता अभियान चलाएंगे।

मास्टर ट्रेनर सुभ्रा झा ने साइबर अपराध की रिपोर्टिंग में आने वाली रुकावटों पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि लोगों को जानकारी की कमी, भावनात्मक, सांस्कृतिक और सिस्टम से जुड़ी बाधाओं के कारण वे रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते। इस पर जागरूकता फैलाना जरूरी है। गौरतलब है कि यूनिसेफ और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से अब तक क्लिक सेफ कार्यक्रम के दो चरण सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। पहला चरण दिसंबर 2024 और दूसरा अप्रैल 2025 में हुआ था। दोनों चरणों में प्रशिक्षित सैकड़ों साइबर योद्धा गांव-गांव जाकर लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके हैं। तीसरे चरण में प्रशिक्षित योद्धा फिर से इसी जिम्मेदारी को निभाएंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS