Explore

Search

July 19, 2025 7:04 am

Advertisement Carousel

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय बैठक में हुए शामिल

पटना में आयोजित बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता रहे उपस्थित

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू पटना (बिहार) में आयोजित अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बिहार की राजधानी पटना में किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यगण, समाज के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की भावी दिशा, सामाजिक एकता, युवाओं की भागीदारी और सामाजिक उत्थान पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ।

तोखन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि “समाज की जागरूकता और एकजुटता ही किसी भी संगठन की शक्ति होती है। तैलिक साहू समाज ने देश के निर्माण में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाई है और आने वाले समय में सामाजिक शिक्षा, व्यवसायिक प्रगति और नेतृत्व विकास के क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छूने का सामर्थ्य रखता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि समाज को संगठित करने के साथ-साथ, युवा पीढ़ी को नेतृत्व की मुख्यधारा से जोड़ना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

बैठक में सामाजिक विकास, शिक्षा, स्वरोजगार, संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS