Explore

Search

August 9, 2025 2:52 pm

वरिष्ठ आरक्षकों की अनुसंधान कार्यशाला का समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित

दुर्ग। वरिष्ठ आरक्षकों के लिए आयोजित पांच दिवसीय विवेचना और अपराध जांच संबंधी प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का समापन शुक्रवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष, सेक्टर-6, मिलाई नगर में हुआ। समापन अवसर पर आईजी रामगोपाल गर्ग और एसएसपी विजय अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यशाला का आयोजन 16 से 20 जून तक किया गया था, जिसमें जिला दुर्ग के अलग-अलग थानों व चौकियों में पदस्थ वरिष्ठ आरक्षकों को अपराध जांच की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। रिटायर्ड डीएसपी अजीत यादव एवं राकेश जोश द्वारा प्रतिभागियों को एफआईआर से लेकर चालान पेश करने की प्रक्रिया तक, बीएनएस की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने, मारपीट, साधारण चोट, गंभीर चोट व प्राणघातक चोट जैसे प्रकरणों की प्रारंभिक जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों में जांच आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई।


कार्यशाला के अंतिम दिन प्रतिभागियों की परीक्षा ली गई, जिसमें आरक्षक उत्तम कुमार देशमुख थाना रानीतराई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर आरक्षक बी. लक्ष्मण राव चौकी अंजोरा तथा तीसरे स्थान पर आरक्षक श्याम सिंह राजपूत चौकी जेवरा सिरसिरी रहे। सभी को आईजी रामगोपाल गर्ग व एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आईजी ने वरिष्ठ आरक्षकों को प्रशिक्षण से मिले ज्ञान को जिम्मेदारी से लागू करने की बात कही। एसएसपी ने उन्हें बधाई देते हुए आगामी सप्ताह में कार्यों की पुनः समीक्षा किए जाने की बात कही। समापन अवसर पर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर, आरआई नीलकंठ वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS