Explore

Search

July 19, 2025 7:40 am

Advertisement Carousel

निर्माणाधीन मकान से चोरी, पुलिस ने घंटों में आरोपियों को पकड़ा

बिलासपुर। थाना सकरी क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान से हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिव शक्ति नगर घुरू निवासी प्रशांत कुमार अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। 20 जून को उन्होंने वायरिंग व पुट्टी के कार्य के लिए 14 बंडल वायर, एक पुट्टी मिक्सर मशीन, एक ब्लेंडर मशीन और पांच स्टील के नल मकान में रखे थे। शाम को जब वे मकान में तराई करने पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान गायब है। उन्होंने तत्काल थाना सकरी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही सकरी पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अमेरी निवासी सुभाष सतनामी (46) की गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदेही को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। सुभाष सतनामी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गए सभी 14 बंडल वायर, मिक्सर मशीन, ब्लेंडर मशीन और स्टील के नल जब्त कर लिए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS