Explore

Search

October 15, 2025 12:27 pm

कोचियों की चाल पर फिरा पानी, सफाईकर्मी बनकर दी गई दबिश, सात गिरफ्तार

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खांडा में लंबे समय से सक्रिय शराब कोचियों को पकड़ने पुलिस ने अलग रणनीति अपनाई। गांव में पुलिस की गाड़ी देखते ही हाथी आया का शोर मचाकर भाग जाने वाले कोचियों को इस बार पुलिस की चालाकी के आगे धरी रह गई। पुलिस ने सफाईकर्मी बनकर गांव में दबिश दी और एक हजार लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


एएसपी अर्चना झा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में महिला पुलिस की विशेष भूमिका रही। पुलिस को बार-बार गांव में शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी, लेकिन आरोपी इतने सतर्क थे कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मोहल्ले के बच्चे हाथी आया का शोर मचाते थे। इससे कोचिए सतर्क हो जाते थे, पुरुष मकानों में ताला लगाकर फरार हो जाते और महिलाएं शौच का बहाना बनाकर शराब छिपाने की जगह बैठ जातीं। शातिराना अंदाज में की गई पुलिस की इस कार्रवाई में पुलिस लाइन से दस महिला आरक्षक बुलाए गए थे। शनिवार को पुलिस दल ने सफाईकर्मी का भेष बनाकर गांव में प्रवेश किया और गली-गली झाड़ू लगाते हुए जैसे ही शराब कोचियों के मोहल्ले में पहुंचे, तत्काल एक साथ कई घरों में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान शराब कोचियों को संभलने का मौका नहीं मिला। पांच महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुल 1040 लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त की गई है। साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन भी जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी और जब्त शराब
मीना बाई सिदार 150 लीटर
चांदनी सिदार 105 लीटर
परदेशी सिदार 175 लीटर
सुकृता गोंड  180 लीटर
वेदलाल गोंड  145 लीटर
रेशम बाई सिदार 155 लीटर
बेदमति गोंड  130 लीटर

पुलिस की टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई का नेतृत्व सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने किया। उनके साथ एएसआई सहेत्तर कुर्रे, कमलफूल साहू, धर्मेंद्र यादव, शिव सिंह बक्साल, प्रधान आरक्षक परमेश्वर सिंह, जयपाल बंजारे, प्रफुल्ल सिंह, प्रकाश जगत, ज्ञानेश्वर यादव, दीपक साहू, शरद साहू, अवधेश कश्यप, दिनेश पटेल, मोतीलाल पटेल, अजय भारद्वाज, सुभाष मरावी, शैलेंद्र कुर्रे, अमीर अंचल, नितिश कश्यप और महिला आरक्षक ज्योति जगत, प्रीतिदास सहित रक्षित केंद्र और अन्य थानों की महिला पुलिसकर्मी शामिल रहीं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS