Explore

Search

October 15, 2025 11:34 pm

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था स्कूटी, सीसीटीवी में आरोपी की तस्वीर कैद

बिलासपुर। देवरीखुर्द निवासी एक व्यक्ति की एक्टिवा का नंबर किसी और वाहन में फर्जी तरीके से लगाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को ट्रैफिक पुलिस से चालान नोटिस मिलने के बाद इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई। जांच में सामने आया कि किसी अन्य स्कूटी में उनकी एक्टिवा का नंबर प्लेट लगाकर उसे चलाया जा रहा था, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।


एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि देवरीखुर्द निवासी राजेश साहू (40) ने एक्टिवा का नंबर दुरुपयोग करने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 15 जून को उनके मोबाइल पर 300 रुपये का ऑनलाइन चालान आया, जिसमें मोबाइल पर बात करते हुए स्कूटी चलाने की बात कही गई थी। जबकि उस समय राजेश घर पर थे और स्कूटी उनके पास थी। संदेह होने पर वे ट्रैफिक थाने पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसमें स्पष्ट दिखा कि उनकी एक्टिवा का नंबर किसी अन्य स्कूटी पर लगा है, जिसे एक युवक चला रहा था। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान शिव कुमार यादव के रूप में हुई, जो पावर हाउस कॉलोनी का निवासी है। राजेश साहू ने बताया कि शिव कुमार कभी उनके पिता का कर्मचारी था। पहचान के बाद उन्होंने मामले की जानकारी एएसपी को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी करियारे ने उन्हें सिविल लाइन थाना जाकर शिकायत दर्ज कराने कहा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS