Explore

Search

October 15, 2025 11:32 pm

परेड से गायब जवान की खाई में गिरने से मौत, पार्थिव देह पहुंची गृहग्राम

बिलासपुर। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 55वीं बटालियन के जवान की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक जवान शिवपाल सिंह (30) बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र अंतर्गत बिल्लीबंद गांव का निवासी था।

शिवपाल सिंह की पोस्टिंग एसएसबी की ए-कंपनी, जमतड़ी में थी। गुरुवार सुबह जब वह नियमित परेड में शामिल नहीं हुआ, तब सहकर्मियों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान शिवपाल कंपनी पोस्ट के पीछे बने शौचालय के पास करीब 50 मीटर गहरी खाई में अचेत अवस्था में मिला। जवानों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शिवपाल मोबाइल फोन में सिग्नल ढूंढते हुए अंधेरे में संतुलन खो बैठा और खाई में गिर गया। जिस क्षेत्र में वह तैनात था, वह दुर्गम और पहाड़ी है तथा नेपाल सीमा से लगा हुआ है। यहां जीओ कंपनी का एक टावर तो है, लेकिन नेटवर्क मिलना काफी कठिन होता है। दुर्घटना के बाद एसएसबी द्वारा जवान का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम बिल्लीबंद भेजा गया। जवान की असामयिक मौत की खबर से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने उसे श्रद्धांजलि दी। एसएसबी के अधिकारी भी परिजनों से संपर्क में हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS