Explore

Search

January 20, 2026 5:31 am

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस फेसबुक पेज लाइव के माध्यम से लेकर आ रही है खाकी टॉक्स (KHAKHI TALKS) विद फिटनेस एक्सपर्ट विवेक मित्तल

एसपी भावना गुप्ता ने की अपील अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21.06.2025 को दोपहर 12 बजे जुड़े बलौदाबाजारभाटापारा पुलिस की फेसबुक पेज से लाइव

एक्सपर्ट विवेक मित्तल लाइव आकर बताएंगे फिट रहने के तरीके

बलौदाबाजार।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम “खाकी टॉक्स (Khakhi Talks)” का आयोजन कर रही है, जिसमें देश के प्रख्यात फिटनेस एक्सपर्ट विवेक मित्तल लाइव शामिल होंगे।

विवेक मित्तल, जिन्हें फिट ट्यूबर (Fit Tuber) के नाम से जाना जाता है, भारत के प्रमुख स्वास्थ्य और फिटनेस यूट्यूबर्स में से एक हैं। योग दिवस 21 जून 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में वे दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव आकर फिट रहने के सरल व प्रभावी उपाय साझा करेंगे।

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने बताया कि “खाकी टॉक्स विद फिटनेस एक्सपर्ट विवेक मित्तल” का उद्देश्य आम जनमानस में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम को फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बलौदाबाजार पुलिस के फेसबुक पेज को फॉलो व लाइक करें और योग दिवस के दिन लाइव जुड़कर इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनें।

फेसबुक पेज लिंक:https://www.facebook.com/balodabazarpolice?mibextid=ZbWKwL

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS