एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर ड्रोन की मदद ली गई, जिससे स्थिति का आकलन किया गया और ट्रेक्टर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया
जशपुरनगर छत्तीसगढ़ ।जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक के डूमरटोली स्थित एनीकट में पानी की तेज धार में फंसे ट्रेक्टर चालक को आखिरकार एसएसपी शशि मोहन सिंह और नगर सेना के जिला कमांडेंट विपिन किशोर लकड़ा के प्रयासों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रेक्टर चालक लावा नदी में बने एनीकट को पार करने का प्रयास कर रहा था। लगातार 48 घंटे की मूसलाधार बारिश के कारण एनीकट के ऊपर से पानी का तेज बहाव हो रहा था। वहा मौजूद सोहन भगत ने ट्रेक्टर चालक को मना किया उसके बावजूद चालक ने ट्रेक्टर को एनीकट पर चढ़ा दिया जिससे ट्रेक्टर बीच धार में फंस गया।ट्रेक्टर का आगे का हिस्सा बहाव में तिरछा हो गया, लेकिन उसमें लगा लोहे का हल एनीकट की दीवार में अटक गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही सवेंदनशील पुलिस एवं नगर सेना के कमांडेंट विपिन किशोर लकड़ा SDRF और गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे,एसएसपी शशि मोहन सिंह से ड्रोन उपलब्ध कराने की बात कही ।एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर ड्रोन की मदद ली गई, जिससे स्थिति का आकलन किया गया और सुरक्षित रास्ते से चालक को बाहर निकाला गया।

प्रधान संपादक




