Explore

Search

December 9, 2025 11:55 pm

स्कूल से नदारद रहने वाले 19 शिक्षक व कर्मचारियों को डीईओ ने जारी किया नोटिस

निरीक्षण के दौरान शास. हाईस्कूल फरहदा, शास. उ.मा.शाला गतौरा एवं शास. बालक प्राथमिक शाला गतौरा बंद पाए गए


बिलासपुर. मंगलवार 17.06.2025 को विकास खंड़ बिल्हा के अंतर्गत शास. हाईस्कूल फरहदा, वि.खं. विल्हा, एवं विकास खण्ड मस्तुरी के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्ड्री गतौरा, शास.प्राथ. शाला अनुसूचित जाति मोहल्ला गतौरा, प्राथ.शाला आदिवासी मोहल्ला गतौरा, प्राथ. शाला जनकपहरी (गतौरा), शास.पू.मा.शाला गतौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान उक्त शालाओं में से शास. हाईस्कूल फरहदा, शास. उ.मा.शाला गतौरा एवं शास. बालक प्राथमिक शाला गतौरा बंद पाए गए एवं संबंधित संस्था के प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षक / शिक्षिकाऐ अनुपस्थित पाये गये ।
उक्त शाला में कार्यरत प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं को स्पष्टीकरण जारी किया गया है और अधोहस्ताक्षर के समक्ष उपस्थित होकर 03 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। संतोषजनक प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने पर अकार्य दिवस मानकर एक दिवस का वेतन रोकने सहित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

अनुपस्थित कर्मचारियों को डीईओ की नोटिस
माधुरी मानुरकर, प्राचार्य, सहित समस्त स्टाफ शास. हाईस्कूल फरहदा, वि. खं. बिल्हा, एवं विकास खंड़ मस्तूरी अंतर्गत आर.सी. चौधरी, प्राचार्य, सहित समस्त स्टाफ शास.उ.मा.वि.गतौरा, मनोरमा राठौर, मधुकांत सोनी, सरस्वती राठौर शास.प्राथ. शाला गतौरा, उषा पाण्डेय, प्रधान पाठक, मिन्टु साण्डे, श्रीमती हेमलता राठौर, श्री चित्रकांत शर्मा, अनिता देवी राठौर, उत्तरा बरिहा, श्रीमती फलप्रदा पटेल, श्रीमती माधुरी प्रधान, शकुंतला टोण्डे, सभी शिक्षक एलबी., कैलाश महिंलागे, भृत्य शास.पू.मा.शाला गतौरा, अमित मनहर, जय प्रकाश पाण्डेय, वर्षा रानी पाण्डेय, मेरी मिश्मा केरकेट्टा, सभी सहायक शिक्षक एलबी. एवं सफाई कर्मचारी, शास.प्राथ. शाला अनु. जा. मोहल्ला गतौरा अनुपस्थित पाए गए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS