Explore

Search

December 7, 2025 10:02 pm

हैदराबाद में अस्पताल खोलने का झांसा देकर 60 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार


दुर्ग छत्तीसगढ़ ।हैदारबाद में नया हॉस्पिटल प्रोजेक्ट में डायरेक्टर पद देने का झांसा देकर 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस टीम ने ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाकर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांच अक्टूबर 2024 को विनिता गुप्ता ने सुपेला थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया उसकी जान-पहचान वर्ष 2023 में सिद्धार्थ गौडा (27) निवासी रंगारेड्डी, तेलंगाना से हुई थी। आरोपी ने एक नए हॉस्पिटल प्रोजेक्ट की योजना का हवाला देते हुए भरोसे में लेकर उन्हें डायरेक्टर पद देने का झांसा दिया और 60 लाख रुपये निवेश करने के लिए राजी कर लिया। विनिता जब हैदराबाद पहुंची तो आरोपी ने उन्हें फर्जी साइट और दस्तावेज दिखाकर विश्वास में लिया और उनके खाते से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। मामले में सुपेला थाना भादवी धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सिद्धार्थ गौडा पर पहले से ही थाना गाचीबावली, सायबराबाद में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं। दोनों मामलों में आरोपी ने इसी तरह निवेशकों को झांसे में लेकर ठगी की थी। पुलिस टीम ने हैदराबाद पहुंचकर आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से एक आईफोन और एक फॉरच्युनर कार भी जब्त की। इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, एसआई मनीष वाजपेयी, प्रधान आरक्षक प्रकाशचंद तिवारी, आरक्षक रमेश यादव और योगेन्द्र बिलौने की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS