Explore

Search

October 16, 2025 2:12 am

टूर एंड ट्रेवल फ्रेंचाइजी के नाम पर 1.50 करोड़ की ठगी, पति-पत्नी गिरफ्तार

दुर्ग भिलाई। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक करोड़ 50 लाख रुपये की ठगी के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने टूर एंड ट्रेवल की फर्जी फ्रेंचाइजी और स्कीमों के नाम पर कई लोगों को अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर ठगी की थी।

पुलिस से मिली के अनुसार नेहरू नगर भिलाई में रहने वाले टी.व्ही. जय प्रदीप(49) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि छह सितंबर को सूर्या मॉल जुनवानी स्थित लेट्स ट्रेवल फ्री नामक कंपनी में फ्रेंचाइजी देने के नाम पर नागेश कुमार धारा और उसकी पत्नी आरती ने धोखाधड़ी की। पीड़ित से 45 लाख, रामकिशोर सिंह से 10.40 लाख, इंद्रजीत कौर से 80 लाख, विवेक विश्वकर्मा से 10.40 लाख और इंद्रजीत गुलाटी से दो लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने सुपेला थाने में अपराध दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नागेश कुमार धारा निवासी रामदास नगर, कडलू, कसरगोड़, केरल को जिला जेल बालोद से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। वहीं, उसकी पत्नी आरती निवासी ग्राम कसरगोड़ को थाना राजहरा के प्रकरण में निरुद्ध होने की जानकारी पर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों को केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही बेंगलुरु सिटी और राजहरा थाने में ठगी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS