Explore

Search

October 17, 2025 3:58 am

पुसगुन्ना मुठभेड़; मुठभेड़ के दौरान 5 लाख का ईनामी एलओएस कमांडर सहित दो नक्सली ढेर

रायपुर. सुकमा जिले क्षेत्र में लगातार जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों की माओवादियों से सुकमा जिले के कुकानार थाना अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के पश्चात घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव, जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है, सुरक्षा ब्लॉन ने बरामद किया हैं।

आज सुबह, कुकानार थाना बल एवं सुकमा डीआरजी की संयुक्त पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में प्रतिबंधित एवं अवैध संगठन CPI माओवादी के नक्सली कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।दोपहर लगभग दो बजे से सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। प्रारंभिक पहचान के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदारास एलओएस (Local Organisation Squad) कमांडर बमन के रूप में हुई है, जिस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के पश्चात बरामद महिला नक्सली के शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घटनास्थल से एक INSAS राइफल, एक 12 बोर राइफल, सहित अन्य हथियार, गोलाबारूद एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। घटनास्थल के आस-पास के घने जंगलों का लाभ उठाकर फरार हुए अन्य नक्सलियों की तलाश हेतु अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है और सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।

विष्णु देव साय ने एक्स पर ट्वीट कर दी जवानों को बधाई

https://x.com/vishnudsai/status/1932805613966537074

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS