Explore

Search

January 19, 2026 11:56 pm

24 घंटे में चोरी का खुलासा:घर का रिश्तेदार ही निकला चोर, छह लाख के जेवर जब्त

भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का साढू भाई ही निकला। पुलिस ने आरोपी से 11 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब छह लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर निवासी दुर्गेश महानंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके चाचा टिकरू महानंद आठ जून को परिवार सहित पुरी, ओडिशा गए हुए थे। घर में ताला लगा हुआ था। 10 जून को उनके बेटे ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब दुर्गेश मौके पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है और अंदर गोदरेज की अलमारी और लॉकर भी टूटे हुए हैं। उसमें रखे 11 हजार रुपए नगद व सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। इस पर थाना वैशाली नगर में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जेवरात बेचने की फिराक में है। घेराबंदी कर संदिग्ध एम. मोहन राव को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में बताया कि वह पीड़ित का साढू भाई है और उसे घर में रखे जेवरों की पूरी जानकारी थी। मोहन राव ने अपने बचपन के दोस्त के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और 10 जून की रात वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के घर से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया है। आरोपी एम. मोहन राव (38), निवासी सेक्टर 09, थाना भिलाई नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं उसके साथी की तलाश जारी है। मामले की सफलता में वैशाली नगर पुलिस की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS