Explore

Search

October 17, 2025 7:35 pm

दुर्ग रेंज में पदस्थ नौ टीआई डीएसपी के पद पर पदोन्नति, आईजी एसपी ने लगाए स्टार

दुर्ग भिलाई ।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दुर्ग रेंज में पदस्थ 9 पुलिस निरीक्षकों को बुधवार को उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नति दी गई। इस अवसर पर आईजी रेंज दुर्ग आईपीएस राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में भिलाई स्थित रेंज कार्यालय 32 बंगला में “पीपिंग सेरेमनी” का आयोजन किया गया।

इस समारोह में आईजी गर्ग और एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने सभी नवपदोन्नत पुलिस अधिकारियों को स्टार लगाकर एवं केप पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टीआई से डीएसपी पदोन्नत होने वालो में बालोद जिले से तुल सिंह पट्टावी और लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, बेमेतरा जिले से संतोषी ग्रेस, तथा दुर्ग जिले से यशकरणदीप ध्रुव, ममता अली शर्मा, विपीन रंगारी, नवी मोनिका पाण्डेय, कुंज बिहारी नागे और एम्ब्रोस कुजूर शामिल हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS