Explore

Search

October 16, 2025 9:54 pm

सामाजिक समरसता हेतु विभिन्न धर्मों की योग साधिकाओं को पतंजलि ने किया आमंत्रित


महान भारत के निर्माण हेतु सभी धर्मों का सम्मान जरूरी- उपाध्याय

मनेद्रगढ़।संवाददाता प्रशान्त तिवारी ।योग का अर्थ ही है जोड़ना।योग के इस मंच पर हम सभी धर्मों का बराबर सम्मान करते हैं।उक्ताशय के विचार सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित योग कक्षा के दौरान वरिष्ठ योग प्रशिक्षक एवं एमसीबी जिला योग समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर सामाजिक समरसता, आपसी सद्भाव एवं सर्व धर्म समभाव के तहत एमसीबी योग सेवा समिति ने विभिन्न धर्मो से जुड़ी विशिष्ट योग साधिकाओं को एक मंच पर आमंत्रित किया।हिंदू- मुस्लिम- सिख- इसाई -आपस में हैं भाई-भाई ,इस नारे में समाहित भावना के प्रदर्शन के लिए शिशु मंदिर के प्रांगण में मनेद्रगढ़ के विभिन्न स्थलों से चार धर्मो की धर्मावलंबी योग साधिकाएं उपस्थित हुई। हिंदू धर्म से धार्मिक एवं आध्यात्मिक संगठनों से जुड़ी सुप्रसिद्ध विचारक श्रीमती कल्पना सिंह राजपूत, मुस्लिम धर्म से रोशन जहां, सिख धर्म से वरिष्ठ योग प्रशिक्षिका एवं जिला महिला पदाधिकारी बलबीर कौर एवं ईसाई धर्म से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेद्रगढ़ में पदस्थ प्रतिभा सोलोमन उपस्थित हुई। पतंजलि योग समिति के इस विशिष्ट प्रदर्शन पर विभिन्न धर्मावलंबी योग साधिकाएं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा-महान भारत के निर्माण में एक दूसरे के संस्कृति एवं परंपराओं को सम्मान देना एक आम नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। धार्मिक सहिष्णुता एवं सभी धर्मों के विश्वास और सम्मान पर आधारित इस प्रदर्शन पर वनवासी कल्याण समिति के पदाधिकारी जगदंबा अग्रवाल, सुप्रसिद्ध समाजसेवी राकेश अग्रवाल, छत्तीसगढ़ योग आयोग फेडरेशन से जुड़े युवा योग प्रशिक्षक विवेक कुमार तिवारी, बिजली विभाग में पदस्थ रामसेवक विश्वकर्मा , शिक्षिका संध्या साहू , अर्चना सेजपाल,बबली सिंह ,कविता मंगतानी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक एवं योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने समापन अवसर पर कहा कि भारतीय समाज की मजबूती के लिए धर्मनिरपेक्षता और सभी धर्मों को सम्मान देना देश हित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है , क्योंकि सभी धर्मों का लक्ष्य एक है। अंत में सामाजिक सद्भावना को बढ़ाने एवं सभी धर्मों की अलग अलग संस्कृति ,मान्यताओं एवं प्रथाओं की चर्चा के उपरांत योग समिति ने योग एवं प्राणायाम का कक्षा का संचालन भी किया। कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS