Explore

Search

October 17, 2025 7:37 pm

GST की बड़ी कार्रवाई, 26 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में व्यापारी गिरफ्तार

टैक्स चोरी के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. रायपुर GST ने टैक्स चोरी के मामले में अगस्त्य इंटरप्राइजेज व अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है

रायपुर. टैक्स चोरी के एक मामले में रायपुर जीएसटी के अफसरों ने बड़ी कार्रवाई की है. अफसरों ने अगस्त्य इंटरप्राइजेज व अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.
कारोबारी ने बेनामी व अलग-अलग फर्म बनाकर सरकार को करीब 26 करोड़ का चुना लगाया है.
लोहा व्यवसायी अमन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के अलग–अलग बोगस फर्म से वर्ष 2023 से 2025 के बीच 144 करोड़ की खरीदी की । इनपुट टेक्स क्रेडिट का लाभ लेने के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के व्यापारियों को पास ऑन कर के तकरीबन 26 करोड़ का लाभ ले लिया.

बोगस फर्म के नाम पर खरीदी कर 26 क्रॉस का लगाया चूना

धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेस,महावीर इंटरप्राइजेस, हुसैनी इंटरप्राइजेस, अंसारी ट्रेडर्स, विनायक वेंचर्स, यूनिक इंटरप्राइजेस, अगस्त्या और ललित ट्रेडलिंक के नाम पर 144 करोड़ की बोगस खरीदी की गई है। इससे राज्य शासन को 26 करोड़ का नुकसान हुआ है. कारोबारी ने बोगस फर्मों के नाम पर खरीदी कर टैक्स चोरी की है.

मृतकों के नाम बनाया बोगस फर्म
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कारोबारी ने मृत व्यक्तियों के नाम पर बोगस फर्म बनाया और कारोबार करते रह. जांच में 
अमन अग्रवाल ने ऐसे–ऐसे व्यक्तियों के नाम से बोगस फर्म तैयार किया जिनकी मृत्यु 2010 में हो गई थी। लेकिन 2013 और 15 में उससे खरीदी दिखाई गई ।
लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल को स्टेट जीएसटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । कल उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS