Explore

Search

June 23, 2025 6:10 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

कार से तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार,ढाई लाख की अवैध शराब जप्त


रायपुर। एसीसीयू और गोबरानवापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 144 पौवा देशी शराब तथा एक मारुति वेगन आर कार जब्त की गई है। इसकी कुल कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जून को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि गोबरानवापारा क्षेत्र में चारपहिया वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए यूनिट एवं थाना गोबरानवापारा की टीम ने ग्राम कुर्रा के सोनेसिल्ली रोड स्थित राइस मिल के पास संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मनोज टंडन (28) निवासी सत्यम चौक, वार्ड क्रमांक 4, अभनपुर तथा लिखेन्द्र सोनवानी (24) निवासी मौली माता चौक, वार्ड क्रमांक 5, अभनपुर बताया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 144 पौवा देशी शराब बरामद की गई। पूछने पर आरोपी शराब परिवहन के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते रहे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 196/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र असैय्या, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डे, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. राकेश सोनी, गौरीशंकर साहू, धनेश्वर कुर्रे एवं प्र.आर. आनंद कुमार पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS