Explore

Search

October 15, 2025 10:02 pm

समाधान अभियान, जनता और पुलिस के मजबूत भरोसे की एक पहल: एसपी आईपीएस भावना गुप्ता

45 लाख के 305 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया गया

बलौदाबाजार। जिले में गुम हुए मोबाइलों की तलाश में चलाए जा रहे समाधान अभियान के तहत आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 305 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिया। इन मोबाइलों की बाजार में अनुमानित कीमत 45 लाख से अधिक बताई जा रही है।

आईपीएस एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर साइबर सेल एवं सीसीटीएनएस की तकनीकी टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल गुमने की शिकायतों पर गंभीरता से काम करते हुए लगातार तकनीकी जांच और ट्रेसिंग की गई। इससे मिली जानकारी के आधार पर टीम ने जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, सूरजपुर, खैरागढ़ सहित अन्य जिलों से मोबाइल बरामद किए। साथ ही ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और बिहार जैसे अन्य राज्यों से भी मोबाइल रिकवर किए गए।

मंगलवार को पुलिस कम्युनिटी हॉल, बलौदाबाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता, एएसपी अभिषेक सिंह, डीएसपी तुलसी लेकाम व अपूर्वा क्षत्रिय ने बरामद मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे। मोबाइल वापस पाकर अनेक लोगों ने खुशी जाहिर की और पुलिस को धन्यवाद देते हुए इसे असंभव को संभव कर देने वाला कार्य बताया।

इस मौके पर एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियानों को निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी को कोई लावारिस मोबाइल मिले या कोई व्यक्ति संदेहास्पद तरीके से मोबाइल बेचने का प्रयास करे, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना में दें। उन्होंने कहा कि चोरी के मोबाइल का उपयोग अपराधों में हो सकता है, इसलिए सजग रहें और दूसरों को भी सतर्क करें। साथ ही उन्होंने सभी से अपने मोबाइल की सुरक्षा बनाए रखने की भी अपील की।

इस विशेष अभियान में प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक सूरज राजपूत, प्रशांत दीवान, धर्मेंद्र यादव, कमलेश श्रीवास, नारायण देवांगन, हेमंत पटेल, सत्यम यादव और उमेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS