Explore

Search

July 19, 2025 7:57 am

Advertisement Carousel

पत्नी गई मायके, डेढ़ घंटे का वीडियो बनाकर पति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

बिलासपुर। पारिवारिक कलह से टूटे एक युवक ने शनिवार रात ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान चिंगराजपारा निवासी आनंद देवांगन के रूप में हुई है। युवक ने मौत से पहले मोबाइल में डेढ़ घंटे का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। जीआरपी ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। अब वीडियाे के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में रहने वाले आनंद देवांगन निजी संस्थान में काम करते थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आनंद की पत्नी चार महीने पहले किसी बात पर नाराज होकर मायके चली गई थी और तब से वापस नहीं लौटी थी। इसी बात को लेकर आनंद मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। उसने कई बार पत्नी से संपर्क करने और उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन उसकी बेरुखी ने आनंद को पूरी तरह तोड़ दिया था।
शनिवार देर रात वह घर से निकला और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इसके पहले उसने अपने मोबाइल में लंबा वीडियो बनाया जिसमें पत्नी के साथ अपने रिश्तों और पत्नी के बर्ताव के संबंध में बताया है। वीडियो में उसने यह भी कहा कि वह लंबे समय से पत्नी के लौटने का इंतजार कर रहा था, लेकिन जब कोई उम्मीद नहीं बची तो यह कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मौके से उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है जिसमें आत्महत्या से पहले का वीडियो मिला। जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मृतक के परिवारजन और उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ से मिली जानकारी और तथ्यों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS