Explore

Search

June 18, 2025 10:51 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

पुलिस रोज पकड़ी रही गांव-गांव में अवैध शराब, आबकारी विभाग के अफसरों की नहीं टूट रही नींद

बिलासपुर। बिलासपुर जिले की पुलिस अमूमन रोज ही गांव-गांव में बन रहे अवैध शराब का जखीरा पकड़ रही है। शराब बनाने वालों के अलावा इसे खपाने वालों को भी दबोच रही है। ज्यूडिशियल रिमांड पर सीधे जेल भेज रही है। विभागीय कामकाज पर नजर डालें तो गांव में बने रहे अवैध शराब और इसकी बिक्री पर रोक लगाने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है। आबकारी विभाग के अफसरों और मैदानी अमले को इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि गांव में बन रहे अवैध शराब और बिक्री का क्या दुष्प्रभाव समाज पर पड़ रहा है। नौनिहालों के अलावा गांव में रहने वाली महिलाओं और लड़कियां कैसे अपना जीवन गुजार रही है। शराबियों की भीड़ के बीच जब महिलाएं या लड़कियां निकलती हैं तो ये अपनी परेशानी किसी को बयान नहीं कर सकती। मजबूरीवश कामकाज के सिलसिले में निकलना पड़ता है। आबकारी विभाग के अफसरों को इससे लेना देना नहीं है। विभागीय अफसरों की बेपरवाही का नतीजा वे ग्रामीण, महिलाएं व लड़कियां भुगत रही हैं जिनको ऐसे शराबियों से रोज का पाला पड़ता है।

लोगों के बीच एक सवाल यह भी उठ रहा है कि पुलिस का अभियान रोज ही चल रहा है। पुलिस ने मुखबिरों को गांव-गांव में सक्रिय कर दिया है। मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस सब काम छोड़कर सीधे मुखबिर के बताए पते पर पहुंच जा रही है और अवैध शराब का जखीरा तो पकड़ रही है, शराब बनाने ओर बेचने वालों को सीधे जेल भेज रही है।

देखिए पुलिस की कार्रवाई, पकड़ रही अवैध शराब

कोनी थाना

01 आरोपी के कब्जे से कुल 5.5 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।


31.05.2025 को थाना प्रभारी राहुल तिवारी को सूचना मिली की ग्राम गतौरी भाठापारा निवासी सीताराम लोनिया अपने घर के बाड़ी में अवैध शराब महुआ रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना पर मुखबीर के बताएं स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां सीताराम उर्फ लाल लोनिया पिता पंचराम लोनिया उम्र 32 साल साकिन गतौरी भाठापारा थाना कोनी जिला बिलासपुर के कब्जे से 5.5 लीटर महुआ शराब जुमला कीमती 1100 रुपए जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी और स्टाफ़ की सराहना की है ।

तखतपुर थाना

आरोपी के कब्जे से 10लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 2000/ रूपये जप्त
गिरफतार आरोपी-
अनिल कुमार साहू पिता नानक चंद साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम मटसगरा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ0ग0

जब्त सामग्री


गुलाबी पीला रंग के थैला के अंदर 02 नग 5- 5 लीटर क्षमता वाली पीले रंग के प्लास्टीक जरिकेन में भरा 5-5 लीटर कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 2000 रूपये
31.05.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बेलपान मटसगरा मोड शीशम प्लाट के पास अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झॉ एवं अनु0 अधि0 पुलिस कोटा नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर अनिल अग्रवाल के नेत्तृव मे टीम गठित कर मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपी अनिल कुमार साहू पिता नानक चंद साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम मटसगरा थाना तखतपुर को पकडा तथा उसके कब्ज से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेज दिया है। उक्त कार्यवाही मे- निरीक्षक अनिल अग्रवाल , सउनि.रमेश ओरके आरक्षक आशीष वस्त्रकार, रवि श्रीवास , सुनील सूर्यवंशी, ओकार सिंह का विशेष योगदान रहा।

बेलगहना पुलिस

बेलगहना पुलिस ने अवैध महुआ शराब बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महेश कुमार धनुहार (28) के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1500 रुपये) व शराब निर्माण के उपकरण जब्त किए हैं।

यह कार्रवाई “चेतना – विरुद्ध नशा एवं प्रहार अभियान” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई। ग्राम तुलूफ में दबिश के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS