Explore

Search

December 3, 2025 11:09 pm

सजग नागरिक की पहचान है ट्रैफिक नियमों का सम्मान: एएसपी रामगोपाल

बिलासपुर। विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर में यातायात जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली राइडिंग कम्युनिटी ऑफ बिलासपुर और अन्य नागरिक संगठनों के सहयोग से निकाली गई, जिसका उद्देश्य शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाना था।


पुलिस परेड ग्राउंड से शुरू हुई इस रैली को एएसपी रामगोपाल करियारे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा चौक, महिमा तिराहा, मिनीमाता चौक, महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, इंदु चौक और डीआईजी तिराहा होते हुए पुनः पुलिस ग्राउंड में समाप्त हुई। इस साइकिल रैली में सैकड़ों की संख्या में आम नागरिकों, युवाओं और राइडर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर यातायात नियमों को लेकर संदेश दिए। इनमें नशे में ड्राइविंग ना करें, ओवर स्पीडिंग से बचें, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएं, हेलमेट और सीट बेल्ट का करें उपयोग जैसे संदेश प्रमुख रूप से शामिल रहे। एएसपी रामगोपाल करियारे ने इस अवसर पर कहा कि सड़क पर सुरक्षित यातायात सभी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन करना न केवल खुद की सुरक्षा है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य  भी है। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते वाहनों और तेजी से विकसित होती कालोनियों के कारण यातायात का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि लोग छोटी दूरी के लिए निजी वाहनों की बजाय साइकिल जैसे वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करें। इससे न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा और लोगों का स्वास्थ्य भी सुधरेगा। उन्होंने आगे कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी है कि हर नागरिक यातायात नियमों को गंभीरता से ले और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। इस दौरान एएसपी राजेंद्र जायसवाल, अर्चना झा सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सड़क पर सुरक्षित चलना केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS