बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी गए दो लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

सरकंडा थाना क्षेत्र के गया विहार निवासी शुभम कुमार ठाकुर ने 29 मई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह किराये के मकान में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। घटना वाली शाम वह सब्जी लेने गया था और जब रात करीब आठ बजे लौटा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और वहां से दो कीमती लैपटॉप चोरी हो चुके थे। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तलाश के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्धों पर शक हुआ, जिसके आधार पर अजय चौहान उर्फ मच्छर (21), अरुण यादव उर्फ नोबी (20) और विकास पांडेय (21) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों ने लैपटॉप चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। साथ ही उन्होंने दो अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 15 मार्च को रूद्र विहार क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल और खमतराई क्षेत्र के साहू भवन के पीछे से एक ई-रिक्शा चोरी किया था। तीनों आरोपियों ने मिलकर इन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए सभी सामानों को बरामद कर लिया है। सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय के अनुसार, आरोपी आदतन बदमाश है। उनकी गतिविधियां संदिग्ध रही। इसके कारण पुलिस उन पर नजर रख रही थीद्ध

प्रधान संपादक
