Explore

Search

October 24, 2025 2:32 am

ऑपरेशन आघात: नशे को कारोबार में लिप्त महिला को भेजा गया जेल


जशपुर। जिले में लगातार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त महिला को संभागायुक्त के आदेश पर जेल भेजा है। उसके खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस इस मामले में महिला की संपत्ति की भी जांच कर रही है। नशे के कारोबार से कमाई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में पता चला कि कोतवाली क्षेत्र के गाढ़ाटोली में रहने वाली दसी बाई(45) नशे के कारोबार में लिप्त है। उसके खिलाफ पूर्व में भी गांजा तस्करी के कई प्रकरण दर्ज हैं। वर्ष 2004, 2015 और 2022 में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में उसे गिरफ्तार किया गया था। जेल से छूटने के बाद भी उसने अवैध गांजा कारोबार जारी रखा। उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। वह अपने बिचौलियों के माध्यम से गांजा की पुड़िया बनाकर नशेड़ियों को बेच रही है। इससे युवाओं में नशे की लत बढ़ रही थी। साथ ही अपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही थी। पुलिस ने मामले में संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसकी सुनवाई के बाद दसी बाई को जेल भेजने का आदेश पारित किया गया।


नशे कारोबारियों की संपत्ति हो रही जब्त


इससे पहले जशपुर पुलिस ने सोकोडीपा निवासी पुराने गांजा तस्कर जगदीश वैष्णव पर भी इसी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। वहीं SAFEMA कोर्ट, मुंबई के माध्यम से हीराधर यादव नामक तस्कर की करोड़ों की अवैध संपत्ति फ्रीज कराई गई है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि गांजा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। जो अपराधी अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित कर रहे हैं, उनकी संपत्ति भी जप्त की जा रही है। आने वाले समय में यह मुहिम और भी तेज की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS