Explore

Search

October 24, 2025 2:32 am

ग्राहकों से 42 लाख की ठगी करने वाला कियोस्क संचालक गिरफ्तार बार-बार लोकेशन बदल रहा था आरोपी, ओडिशा के झारसुगुड़ा स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी

जशपुर। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में कस्टमर सर्विस सेंटर चलाने वाले एक युवक ने फिंगरप्रिंट के जरिए खाताधारकों से लाखों रुपये की ठगी कर डाली। आरोपी को पुलिस ने ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से टीटीई की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और बार-बार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस की ओर से ऑपरेशन अंकुश चलाया जा रहा है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुनकुरी में ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले संदीप यादव ने ग्राहकों को केवाईसी का झांसा देकर उनके फिंगर प्रिंट लिए। इसके बाद उसने ग्राहकों के खाते से 10 लाख 79 हजार रुपये निकाल लिए। ग्राहकों ने जब इसकी शिकायत थाने में की तो वह भाग निकला। इसके बाद पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इधर आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए बैंगलोर समेत अलग-अलग राज्यों में दबिश दी। इस दौरान वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। इधर पुलिस की टीम उसके पीछे लगी हुई थी। तभी पता चला कि आरोपी ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में है। वह भागने की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने टीटीई की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS