Explore

Search

June 18, 2025 10:21 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

वेकेशन के नाम पर 70 लाख की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

स्कीम दिखाकर जमीन, सोने का सिक्का और गोवा ट्रिप का दिया था झांसा

भिलाई छत्तीसगढ़ ।वेकेशन के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठग को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को दुर्ग से पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उसने प्रदेश अलग-अलग शहरों में भी धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

पुरानी भिलाई में रहने वाली सुषमा सिंह ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में सूर्या ट्रेजर आईलैंड में डिजायर ताज वेकेशन के नाम से एक ऑफिस खोला गया था। इसके डायरेक्टर पिन्टु रमेश सोनेकर (34), निवासी नागपुर, महाराष्ट्र ने 10 साल की मेंबरशिप लेने पर 1000 वर्गफीट जमीन, सोने का सिक्का और गोवा ट्रिप का खर्च कंपनी द्वारा उठाने का लालच देकर लोगों से भारी रकम वसूली। इस स्कीम के झांसे में आकर सुषमा सिंह समेत उषा देवी, संजना देवांगन, पंकज दिल्लीवार, एकता बंजारे, के प्रियंका, नागेश्वर, शंशाक सार्वा, एस कल्याणी, गंगा बाई समेत कई लोगों से करीब 70 लाख रुपए ठग लिए गए। मामले में सुपेला थाना में जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। निरीक्षक विजय यादव व उप निरीक्षक गुरुविन्दर सिंह संधु की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान जानकारी मिली कि वह दुर्ग स्थित ससुराल में छिपा है। दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथियों मयूर मेश्राम और प्रशांत खोपड़े के साथ मिलकर लोगों को अधिक लाभ और ट्रिप का झांसा देकर किस्तों में रकम जमा करवाई थी।


बिलासपुर के कोतवाली और सिविल लाइन थाने में भी है मामला दर्ज


आरोपी ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में आफिस खोलकर कई लोगों से धोखाधड़ी की है। आरोपी ने बिलासपुर में भी आफिस खोलकर कई लोगों से धोखाधड़ी की है। उसके खिलाफ कोतवाली और सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने इसकी जानकारी न्यायालय में प्रस्तुत की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS