Explore

Search

October 24, 2025 4:43 pm

जांजगीर-चांपा : एसपी विजय कुमार पाण्डे ने संभाली जिले की कमान

साझा किए बस्तर ऑपरेशन के अनुभव


जांजगीर-चांपा। जिले के नव पदस्थ एसपी विजय कुमार पाण्डे ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पदभार ग्रहण के बाद एसपी पाण्डे ने एसपी कार्यालय के सभा कक्ष में पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से परिचय प्राप्त किया और बस्तर क्षेत्र में अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान चलाए गए नक्सल ऑपरेशन का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में बेहतर पुलिसिंग, जनसहयोग और अपराधिक गतिविधियों पर रोक उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर एसएसपी विवेक शुक्ला, एएसपी उमेश कुमार कश्यप, एएसपी यातायात उदयन बेहार, डीएसपी अजाक जितेंद्र खूंटे, डीएसपी कविता ठाकुर, एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार, एसडीओपी जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी, डीएसपी मुख्यालय विजय पैकरा, आरआई प्रदीप कुमार जोशी, स्टेनो राजेंद्र श्रीवास्तव, एएसआई अश्वनी राठौर सहित पुलिस कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

2000 बैच के डीएसपी, प्रदेश में कई जगहों पर दी सेवाएं


एसपी विजय कुमार पाण्डे वर्ष 2000 बैच के डायरेक्ट डीएसपी हैं। वे पूर्व में एसटीएफ बघेरा में पदस्थ थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने रायपुर में परिवीक्षाधीन अवधि पूर्ण करने के बाद बेमेतरा, किरंदुल, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, जगदलपुर और दुर्ग जैसे जिलों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS