दुर्ग छत्तीसगढ़ ।ऑनलाइन ठगी के एक मामले में थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर एक महिला से साढ़े सात लाख रुपये की ठगी की थी।

भिलाई के कोहका में रहने वाली खिलेश्वरी उर्फ पिंकी (31) ने पद्मनाभपुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने बताया कि आरोपी देवर योभिजीत साहू (20), निवासी ग्राम परसदा साहूपारा बालोद द्वारा नगद और ऑनलाइन माध्यम से कुल सात लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी का लोकेशन ट्रैक किया और 10 मई को राजनांदगांव जिले के सुरगी इलाके से घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने पीड़िता को ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम में अधिक मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी की योजना रची थी। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

प्रधान संपादक
