जशपुर छत्तीसगढ़ । जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जशपुर पुलिस ने थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी विजय सिंह राजपूत ने किया। अभियान में कुल 12 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच की गई, जिसमें कोई भी विदेशी नागरिक नहीं पाया गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह को कुछ दिन पूर्व सूचना मिली थी कि कुछ संदेही बाहरी लोग फेरीवाले के रूप में क्षेत्र में निवास कर रहे हैं, जिनके दस्तावेज फर्जी हो सकते हैं। इस पर 23 अप्रैल की सुबह छह बजे से विशेष टीम गठित कर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। ग्राम पोंगरो में छह व्यक्ति मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) और बटईकेला में छह व्यक्ति बिहार के निवासी पाए गए, जो रजाई बनाने का कार्य करते हैं। आधार कार्डों की जांच में सभी का नाम व पता सही पाया गया। फिंगरप्रिंट लेकर भी सत्यापन किया गया, लेकिन किसी के विदेशी होने की पुष्टि नहीं हुई।

एसएसपी ने कहा कि ऐसे अभियानों का उद्देश्य जिले में रह रहे संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनकी पृष्ठभूमि की जांच करना है। किरायेदारों को मकान देने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन कराना आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपने आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
अभियान में निरीक्षक विनित पाण्डेय, राकेश यादव, अशोक शर्मा, उप निरीक्षक सुनील सिंह, अशोक यादव, एएसआई प्रेमिका कुजूर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। जशपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सघन चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे और फर्जी दस्तावेजों पर रह रहे लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन