Explore

Search

January 20, 2026 4:15 am

सड़क पर टेंट लगाकर बाइक का प्रदर्शन, यातायात पुलिस ने वाहनों समेत टेंट किया जब्त

बिलासपुर। शहर में यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को जरहाभाठा रोड पर एक टीवीएस बाइक एजेंसी द्वारा सड़क पर टेंट लगाकर नए वाहनों का प्रदर्शन किया जा रहा था। इससे आवाजाही में रुकावट हो रही थी। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टेंट और प्रदर्शन के लिए रखे गए वाहनों को जब्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार, टीवीएस एजेंसी संचालक ने सड़क किनारे टेंट लगाकर नई बाइक का प्रदर्शन शुरू किया था, जिससे सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बाधित हो गया था। आने-जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को इससे भारी परेशानी हो रही थी। मामले की जानकारी एसएसपी रजनेश सिंह को मिलने पर उन्होंने तत्काल यातायात विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।


इसके बाद एएसपी रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए टेंट को उखड़वाया। साथ ही सड़क पर प्रदर्शन के लिए रखी गई बाइकें भी जब्त की गईं। एएसपी करियारे ने बताया कि एजेंसी संचालक को पहले भी सड़क पर अतिक्रमण को लेकर चेतावनी दी जा चुकी थी, इसके बावजूद वह नियमों की अनदेखी कर रहा था।
यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर दुकानदारी और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार शाम पुलिस जवान बृहस्पति बाजार भी पहुंचे, जहां कई सब्जी विक्रेता सड़क पर दुकान लगाए हुए थे। पुलिस ने पहले दुकानदारों को समझाइश दी और स्वयं हटने को कहा। लेकिन जिन्होंने निर्देशों की अनदेखी की, उनके सामान को जब्त कर लिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS