Explore

Search

April 24, 2025 12:08 pm

नवजातों को नई जिंदगी देने बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, एएसपी ने की पायलटिंग

बिलासपुर। शहर में भर्ती दो नवजातों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हैदराबाद रेफर किया गया। बच्चों को समय पर एयर एंबुलेंस तक पहुंचाना बड़ी चुनौती थी, जिसे सफलतापूर्वक निभाया गया। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात एएसपी राजेंद्र करियारे ने स्वयं पायलटिंग करते हुए बच्चों को सुरक्षित चकरभाठा एयरपोर्ट तक पहुंचाया। इसके लिए शहर में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

जानकारी के अनुसार, एक अधिकारी की पत्नी, जो स्वयं भी वन विभाग में पदस्थ हैं, ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही दोनों नवजातों की तबीयत खराब थी, जिन्हें मध्यनगरी चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हैदराबाद रेफर करने की सलाह दी। इसके बाद अधिकारी ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की, जो चकरभाठा एयरपोर्ट पर तैनात थी।
निजी अस्पताल से एयरपोर्ट तक का सफर बिना बाधा के पूरा कराना बेहद जरूरी था। ऐसे में यातायात पुलिस की मदद ली गई। एसएसपी के निर्देश पर शहर में ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया। चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई और स्थानीय थानों की टीमों को भी मुस्तैद रखा गया।
दोपहर करीब 12:30 बजे एंबुलेंस बच्चों को लेकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। एएसपी करियारे खुद पायलटिंग वाहन में सवार होकर एंबुलेंस के आगे चले। साथ में एक फॉलो टीम भी थी। पूरे रास्ते ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए एंबुलेंस मात्र 20 मिनट में एयरपोर्ट पहुंची। वहां से दोनों नवजातों को एयर एंबुलेंस के जरिए हैदराबाद भेजा गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS