Explore

Search

September 8, 2025 3:02 pm

ऑपरेशन शंखनाद के तहत पाँच गिरफ़्तार

घायल गाय को काटकर मांस का बंटवारा करते आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

जशपुर छत्तीसगढ़ ।जशपुर जिले में ऑपरेशन शंखनाथ के तहत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गौवंश का वध कर मांस बनाने की तैयारी कर रहे पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सन्ना क्षेत्र के ग्राम तोरा में की गई। आरोपियों से गाय का मांस और अन्य अवशेष बरामद किए गए हैं।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रार्थी दिलीप तुरी (40), निवासी तोरा ने 21 अप्रैल को थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के सामने गोठान के पास घुईकोना नाला में एक गाय घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। कुछ देर बाद जब वह दोबारा मौके पर गया तो गाय वहां से गायब थी। बाद में ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव के ही कुछ लोगों ने उस गाय को वध कर उसका मांस तैयार करना शुरू कर दिया है।पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी गई।

पुलिस ने अयुब कुजूर के कब्जे से झोले में रखा हुआ गौमांस बरामद किया और उसे अभिरक्षा में लिया। उसके बाद उसके चार अन्य साथियों निलेश एक्का, दिनेश टोप्पो, आकाश उर्फ अवकाश तिर्की और रोहित तिर्की सभी निवासी ग्राम तोरा, थाना सन्ना को भी हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान पांचों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने घायल गाय को वध कर खाने के उद्देश्य से उसका मांस तैयार किया था। पुलिस ने इस अपराध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं 4, 5, 6 एवं 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश यादव, स.उ.नि. वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक सुमन टोप्पो, आरक्षक अभय चौबे, प्रवीण खलखो, मनोज जांगड़े, विमलेश्वर एक्का और संतोष प्रजापति की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS