Explore

Search

November 20, 2025 7:53 am

समाज पर अभद्र टिप्पणी,अनुराग कश्यप के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन

कटनी, मध्य प्रदेश — बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ कथित रूप से की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल गया है। इसी के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद (ABBEP), जिला कटनी के नेतृत्व में मंगलवार, 22 अप्रैल को दोपहर 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने की घोषणा की गई है।

परिषद के जिला संयोजक पंडित राकेश मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह प्रदर्शन ब्राह्मण समाज की प्रतिष्ठा और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार ब्राह्मण समाज को निशाना बनाकर फिल्मी जगत के कुछ लोग अभद्र भाषा और विवादास्पद टिप्पणियां कर रहे हैं, जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने जिले के समस्त ब्राह्मण बंधुओं और सनातन धर्म में आस्था रखने वाले नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी एकता और समाज के सम्मान के लिए आवाज़ बुलंद करने की अपील की है। मिश्रा ने कहा कि यह सिर्फ कटनी नहीं, बल्कि पूरे देश के ब्राह्मण समाज की जिम्मेदारी है कि ऐसे कथनों और कृत्यों का एकजुट होकर विरोध किया जाए।

प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अनुराग कश्यप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS