Explore

Search

April 27, 2025 12:35 pm

एसएसपी को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की चिंता,एफबी पर लाइव आकर शहरवासियों से मांगे सुझाव

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी के रूप में पहचान बनाने वाली बिलासपुर का राज्य में अपना अलग महत्व है। राजधानी रायपुर के बाद छत्तीसगढ़ के दूसरे महत्वपूर्ण शहर के रूप में गिनती होती है। जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में शहरवासियों की चिंता करनी शुरू कर दी है। दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक शहर के सिग्नल को बंद कराने के निर्देश के बाद सोमवार को फेसबुक पर लाइव आए और शहरवासियों से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंध में रायशुमारी की। पुलिस प्रशासन की अपनी योजना बताने के साथ ही शहरवासियों,युवाओं और जानकारों से सुझाव भी मांगे।


छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 43 डिग्री को पार कर रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लगे सिग्नल को बंद करने का निर्देश तीन दिन पहले ही जारी कर दिया था। दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक शहरवासी शहर की सड़कों पर बिना रोकटोक के आना जाना कर रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में सिग्नल पर खड़े होकर ग्रीन लाइट का इंतजार कर बाइक सवारों को बेहद परेशान कर रहा था। एसएसपी तक शहरवासियों को हो रही दिक्कतों की जानकारी पहुंची। उन्होंने तत्काल सिग्नल बंद करा दिया। सोमवार को फेसबुक पर लाइव आकर पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बनाई गई योजना के बारे में शहरवासियों को जानकारी दी और लाइव के दौरान उनसे जो फालोअर्स जुड़े थे उनसे शहर की यातायात व्यवस्था को और कैसे दुरस्त किया जा सकता है, इस संबंध में रायशुमारी की और सुझाव भी मांगे।

प्रमुख जगह,जहां होती है परेशानी उस पर किया फोकस

सरकंडा, व्यापार विहार, नेहरु चौक,सीएमडी सिरगिट्टी चौक,पुराना बस स्टैंड सहित सदरबाजार व गोलबाजार में यातायात व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने अपनी बात रखी और भविष्य में व्यवस्था दुरुस्त करने बनाई जा रही कार्ययोजनाओं को भी फ़ॉलोअर्स के बीच साझा किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS