Explore

Search

April 28, 2025 10:37 am

महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष को मिली हाई कोर्ट से जमानत:

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष की याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने अग्रिम जमाने दे दी है. बन विभाग की कार्रवाई को लेकर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है.

महामाया मंदिर ट्रस्ट स्थित कुंड में कछुओं की मौत को लेकर हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया था. कोर्ट की नाराजगी के बाद बन विभाग ने ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा सहित अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत की थी. वन विभाग की शिकायत के बाद पुलिस ने उपाध्यक्ष एवं अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.

गिरफ्तारी से बचने के लिए सतीश शर्मा ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. याचिककर्ता के अधिवक्ता ने कहा की यह शिकार का मामला नहीं है.
ट्रस्ट की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर ही तालाब की सफाई कराई गई है. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अग्रिम जमानत दे दी है.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS