रायपुर में बिजली विभाग के सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार




कोरबा छत्तीसगढ़ ।एसीबी ने एक पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है ।मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर का है ।पटवारी ने किसान से ऑन लाइन रिकार्ड दर्ज करने 10 हजार रुपये की मांग की थी ।




इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में एक किसान से रिश्वत मांगने वाले पटवारी को एसीबी की टीम ने 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे एक किसान से जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान ने जब यह बात नहीं मानी तो पटवारी ने कार्य में जानबूझकर देरी करना शुरू कर दिया। इससे परेशान किसान ने इसकी शिकायत एसीबी में की ।

शिकायत के आधार पर एसीबी ने किसान को रिश्वत की राशि के साथ पटवारी के पास भेजा ।इस दौरान जैसे ही पटवारी ने किसान से पैसे लिए, सादे लिबास में तैनात एसीबी की टीम ने पटवारी को मौके पर ही रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया ।यह कार्रवाई कोरबा कलेक्टर कार्यालय से चंद दूरी पर की गई, जहां पटवारी किसान से पैसे ले रहा था।

पटवारी के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में काम कराने के लिए रिश्वत मांगने वालों में हड़कंप मच गया है।लेकिन उसके बाद भी रिश्वत लेने वालो में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है ।
रायपुर में बिजली विभाग के सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
रायपुर जिले में प्रार्थी बी. शिवाजी राव निवासी चरोदा, भिलाई द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की गई कि उसके द्वारा एसी सर्विस के व्यवसाय चालू करने हेतु 12 किलोवाट थ्री-फेस बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होने से छ0ग०राज्य विद्युत वितरण कंपनी चंगोराभाठा जोन में आवेदन किया गया। थ्री-फेस बिजली कनेक्शन देने के एवज में छ0ग०राज्य विद्युत वितरण कंपनी चंगोराभाठा जोन में पदस्थ सहायक अभियंता प्रवीण साहू के द्वारा 25,000 रू. रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। अतः शिकायत के सत्यापन पश्चात एसीबी रायपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर आज दिनांक 21.04.2025 को रिश्वत की राशि 25,000 रू. लेते हुये सहायक अभियंता प्रवीण साहू को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

प्रधान संपादक