Explore

Search

November 20, 2025 7:55 am

ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार


छत्तीसगढ़ जशपुर। ऑपरेशन शंखनाद के तहत करडेगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 11 किलो गौ मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को चौकी करडेगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बिना नंबर की काली मोटरसाइकिल में नीले-लाल रंग के बैग में गौ मांस भरकर गोड़अम्बा पंचायत भवन के पास बिक्री की नियत से घूम रहे हैं। इसकी सूचना अधिकारियों को देकर पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।गोड़अम्बा के पास संदिग्धों की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान देव कुमार राम (37), निवासी ग्राम जोकारी, नवाटोली, थाना कुनकुरी और गोविन्द राम (26), निवासी ढोढिआरा, चौकी करडेगा, जिला जशपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने जब उनके पास रखे बैग की तलाशी ली, तो उसमें काले रंग की प्लास्टिक की 11 थैलियों में कच्चा मांस मिला। आरोपियों से जब इस मांस के बारे में पूछताछ की गई तो वे गोलमोल जवाब दे रहे थे। पुलिस ने मांस को पशु चिकित्सक से जांच करवाया। जांच में गौ वंश का मांस होने पुष्टि हुई है। इस आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही, मांस के परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह मांस ग्राम बनडेगा, चौकी करडेगा से लेकर बिक्री के लिए ग्राम जोकारी, थाना कुनकुरी ले जा रहे थे। पुलिस अब फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है, जिसे चिन्हित कर लिया गया है।

टीम में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी करडेगा उप निरीक्षक भागवत नायकर, आरक्षक कालेश्वर, राजकुमार यादव और सैनिक बंधु राम की अहम भूमिका रही। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS