Explore

Search

September 12, 2025 2:53 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

भतीजे ने चाचा की हत्या की, शराब के दौरान हुआ विवाद बना वजह

बिलासपुर। तेलीपारा इलाके में रविवार रात नशे की हालत में चाचा-भतीजे के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। नंदू गैरेज के पीछे बैठकर शराब पी रहे भतीजे ने चाकू से हमला कर अपने चाचा की हत्या कर दी। घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।

चाचा की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी

कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि तेलीपारा में रहने वाले दिनेश गुप्ता (40) एक निजी संस्थान में काम करते थे। रविवार रात वे अपने भतीजे सुमित गुप्ता (25) के साथ घर के पास ही शराब पी रहे थे। नशे की हालत में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर सुमित घर से चाकू ले आया और दिनेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
हमले में दिनेश गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी भतीजे सुमित को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में हत्या करना कबूल किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि विवाद की असल वजह क्या थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS