बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। खेलने के लिए घर से निकली दो मासूम सहेलियां तालाब में गिर गईं। हादसे में छह वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि बछेरापारा निवासी विकास साहू फेरी लगाकर अपना गुजारा करते हैं। रविवार की सुबह वे रोज की तरह अपने काम पर निकल गए थे। घर पर उनकी पत्नी और छह साल की बेटी बबिता साहू थी। दोपहर में बबिता अपनी एक सहेली के साथ खेलने के लिए घर से बाहर निकली और दोनों बछेरा तालाब की ओर चली गईं।
खेलते-खेलते दोनों बच्चियां तालाब के पास पहुंच गईं और अचानक पानी में गिर गईं। तालाब के किनारे मौजूद कुछ लोगों की नजर बच्चियों पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल मदद के लिए तालाब में छलांग लगा दी। उन्होंने एक बच्ची को तो किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बबिता तब तक पानी में डूब चुकी थी। उसके बाद लोगों ने उसकी तलाश शुरू की और कुछ देर बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, दूसरी बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस घटना की पूरी जानकारी जुटा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। इस दुखद हादसे से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक

