बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रविवार को अवैध संबंध की आशंका में एक ड्राइवर ने दूधवाले पर धारदार चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। बीच सड़क पर हुए इस हमले में दूध व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन सिरगिट्टी क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने उसे हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी सिविल लाइन सुम्मत साहू ने बताया कि मरीमाई मंदिर के पास रहने वाला मोहम्मद मोबीन पेशे से ड्राइवर है। उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसकी पत्नी करीब डेढ़ महीने पहले उसे छोड़कर मायके सिरगिट्टी चली गई थी। रविवार की सुबह मोबीन अपने घर के पास खड़ा था, तभी रोजाना दूध देने वाला जयपाल साहू, निवासी पिरैया, वहां आया। उसे देखकर मोबीन भड़क उठा और पत्नी से अवैध संबंध की आशंका जताते हुए जयपाल पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मोबीन ने दूधवाले के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार किए, जिससे जयपाल गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा। अचानक हुए हमले से आसपास मौजूद लोग घबरा गए और मौके से हट गए। हमले के बाद मोबीन वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के अनुसार, घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। जानकारी मिली कि मोबीन सिरगिट्टी की ओर गया है, जहां उसकी पत्नी मायके में रह रही है। आशंका जताई गई कि वह पत्नी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसी आधार पर पुलिस ने सिरगिट्टी क्षेत्र में घेराबंदी की और आरोपी को उसकी पत्नी के घर के पास से पकड़ लिया। उसके पास से वारदात में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मोबीन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

प्रधान संपादक
