Explore

Search

November 20, 2025 9:33 am

पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में पति की मारपीट और प्रताड़ना से परेशान एक महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने बताया कि ग्राम गोपालपुर निवासी गंगाराम केंवट (32) अपनी पत्नी ईश्वरी केंवट के साथ अक्सर विवाद करता था और आए दिन मारपीट करता था। घरेलू हिंसा से परेशान होकर ईश्वरी अपने मायके चली गई थी। इस पर गंगाराम ने समाज की बैठक बुलाई और पत्नी को सही तरीके से रखने का भरोसा दिया। समाज के समझौते के बाद महिला अपने ससुराल लौट आई।

हालांकि ससुराल लौटने के बाद भी गंगाराम की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ। वह पत्नी के साथ फिर से मारपीट करने लगा। लगातार हो रही प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान होकर ईश्वरी ने 31 जनवरी को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजनों से पूछताछ में पूरा मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि गंगाराम लंबे समय से ईश्वरी के साथ मारपीट करता था। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर गंगाराम केंवट के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS