बिलासपुर। चकरभाठा के वार्ड क्रमांक 12 में एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने के जेवर और 15 हजार रुपये नकद पार कर दिए। मकान मालिक के रायपुर से लौटने के बाद चोरी की जानकारी हुई। घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड 12 में रहने वाले महेश आडवानी मसालों के थोक व्यवसायी हैं। सोमवार को वे अपने पारिवारिक कार्य से रायपुर गए हुए थे। गुरुवार दोपहर जब वे वापस लौटे तो देखा कि उनके मकान का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। शक होने पर उन्होंने तुरंत दरवाजा खोला और अंदर जाकर देखा तो पूरे कमरे का सामान बिखरा हुआ था।
कमरे में रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था, जिसे चोरों ने हथियार से तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान चुरा लिए। महेश आडवानी के अनुसार, चोर उनके घर से एक सोने की अंगूठी, टॉप्स, लॉकेट और 15 हजार रुपये नकद चुराकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी मिलते ही उन्होंने आसपास के लोगों को घटना से अवगत कराया और फिर थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
चकरभाठा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

प्रधान संपादक
