Explore

Search

April 19, 2025 10:01 am

नशीली दवा के कारोबार से जुड़ी संपत्ति जब्त, सफेमा कोर्ट से मिली मंजूरी

बिलासपुर। नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त पाए गए आरोपियों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी महिला काजल कुर्रे, उसके पति अक्षय कुर्रे और रिश्तेदार गोदावरी कुर्रे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन और दो कारों को जब्त किया है। संपत्ति की जब्ती की अनुमति मुंबई स्थित सफेमा (SAFEMA) कोर्ट से प्राप्त हुई है।


सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि हाल ही में नशीली दवाओं के कारोबार के मामले में काजल कुर्रे, अक्षय कुर्रे और गोदावरी कुर्रे को गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया। इसके बाद एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर नशे के धंधे से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर जब्ती की प्रक्रिया शुरू की गई। जांच के बाद यह मामला सफेमा कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां सुनवाई के बाद संपत्तियों को जब्त करने का आदेश पारित हुआ। जब्त की गई संपत्तियों में सकरी क्षेत्र में स्थित 1250 वर्गफुट की एक जमीन शामिल है, जिसे काजल और अक्षय कुर्रे ने जोहर भारमल से करीब एक साल पहले खरीदा था। पुलिस के अनुसार यह जमीन नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से प्राप्त पैसों से खरीदी गई थी। वहीं अक्षय कुर्रे ने करीब छह साल पहले एक स्विफ्ट कार खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा, गोदावरी उर्फ गिन्नी कुर्रे ने मोहल्ले के ही लालू कोसले के नाम पर एक कार खरीदी थी, जिसे भी जब्त कर लिया गया है। सीएसपी निमितेष सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार की जड़ तक पहुंचने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सिविल लाइन थाना पुलिस अब अन्य आरोपितों की संपत्तियों का ब्यौरा एकत्र कर रही है। जैसे ही जानकारी पूरी होगी, अन्य आरोपियों की संपत्तियों को भी जब्त कर सफेमा कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS