प्रेमिका को लेकर हुआ विवाद ही बना हत्या का कारण
छत्तीसगढ़ ।जशपुर। जिले के पत्थलगांव इलाके में मिली एक युवक के शव के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक का गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी जयशंभु दास महंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उसके ही दोस्त सुधन दास की हत्या के आरोप में हुई है। हत्या की वजह प्रेमिका को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस को मिली लाश ,साइबर सेल की मदद से हत्यारे तक पहुंची पुलिस
इस संबंध में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल को पत्थलगांव से भाथूडांड जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे खेत में एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान सुधन दास (20), निवासी रनपुर नवापारा, थाना कापू, जिला रायगढ़ के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।जांच में जुटी पुलिस को साइबर सेल से अहम सुराग मिला। आरोपी जयशंभु दास महंत (20), निवासी बेंदोपानी, थाना कापू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बताया कि सुधन ने आत्महत्या कर ली थी, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से और मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई।
आरोपी ने कहा प्रेमिका को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस पूछताछ में जयशंभु ने बताया कि 3 अप्रैल को वह अपने दोस्त सुधन और प्रेमिका के साथ मोटर साइकिल से मैरिज गार्डन के पीछे खेत में गया था। वहां सुधन ने उसकी प्रेमिका के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब जयशंभु ने रोका तो दोनों के बीच हाथापाई हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर जयशंभु ने सुधन का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद शव छुपाने की नाकाम कोशिश,आरोपी गिरफ्तार

हत्या के बाद आरोपी घबरा गया। उसने पहले प्रेमिका को घर छोड़ा और फिर सुधन की मोटरसाइकिल को जंगल में छुपा दिया। इसके बाद वह आमाकानी गांव में शादी समारोह में जाकर सो गया, ताकि किसी को शक न हो।आरोपी के बताने पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर ली है। जयशंभु दास महंत को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
एसएसपी ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना में एसडीओपी ध्रुवेष जायसवाल, निरीक्षक विनीत पांडेय समेत पुलिस टीम ने बेहद प्रोफेशनल तरीके से जांच कर आरोपी को पकड़ लिया। टीम को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief