Explore

Search

January 20, 2026 12:30 am

शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे थे दोस्त, हादसे में एक की मौत, दूसरे ने की आत्महत्या

बिलासपुर। शादी की तैयारी कर रहे युवक की खुशियां एक दिन में मातम में बदल गईं। लड़की देखने के बाद लौटते समय रास्ते में शराब पीने के दौरान बाइक से गिरे दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आहत युवक ने कुछ ही दूर जाकर पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। रतनपुर थाना क्षेत्र के रानीगांव में शनिवार सुबह दो दोस्तों की मौत की खबर से गांव में मातम पसरा रहा। तखतपुर पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रानीगांव निवासी विजय मरकाम (33) की शादी की बातचीत चल रही थी। इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को अपने दोस्त होरीलाल गोंड के साथ तखतपुर क्षेत्र के गुनसरी गांव गया था, जहां उसके मौसा अशोक मरकाम रहते हैं। वहां लड़की देखने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे। रास्ते में गुनसरी गांव के पास बने डेम के किनारे बैठकर दोनों ने शराब पी।
शराब पीने के बाद रात करीब नौ बजे दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। कुछ दूर जाने पर होरीलाल बाइक से गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। विजय ने तत्काल आसपास के लोगों को बुलाया और एंबुलेंस को भी फोन किया, लेकिन एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही होरीलाल की मौत हो गई। इस घटना से विजय टूट गया और वहां से चुपचाप चला गया।
शनिवार सुबह गांव के लोगों ने कुछ दूरी पर पेड़ से विजय मरकाम का शव लटकता देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। तखतपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया विजय ने दोस्त की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS