बिलासपुर। डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती और उसकी मां ने युवक को शादी का झांसा देकर उससे 23 लाख रुपये का सामान और नकद हड़प लिया। इतना ही नहीं, युवक की कार को भी फर्जी दस्तावेजों से बेच दिया। जब युवक ने शादी की बात की तो युवती और उसकी मां ने मुकरते हुए उल्टा झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली। परेशान युवक ने पूरे मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की, जिस पर पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी निवासी कमल चंदानी (30) मोबाइल दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 2013 में उनकी दुकान में रिया जैसवानी नाम की महिला मोबाइल रिचार्ज कराने आया करती थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। वर्ष 2021 में रिया रायपुर शिफ्ट हो गई। वहां से उसने कमल को कॉल कर बताया कि उसकी बेटी एनी जैसवानी डेंटल कॉलेज में पढ़ती है और किसी भी जरूरत पर मदद करने को कहा।
इसके बाद युवती ने खुद कमल से संपर्क कर मोबाइल, घरेलू सामान आदि की मांग शुरू कर दी। इस दौरान दोनों के बीच करीबी बढ़ी और प्यार हो गया। युवती की मां ने भी कमल से फोन पर बात कर बेटी की पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद कमल ने युवती को पत्नी और उसकी मां को सास मानकर व्यवहार करना शुरू कर दिया।
इसी भरोसे के चलते युवक ने तीन साल में युवती और उसकी मां को मोबाइल, फ्रीज, एसी, लैपटॉप, घड़ी सहित करीब 23 लाख रुपये का सामान और नकद दे दिया। इस दौरान युवक की कार भी युवती ने यह कहकर ले ली कि वह अब उसी की पत्नी है। बाद में मां-बेटी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए कार को किसी और को बेच दिया।
जब कमल ने शादी की बात दोहराई तो युवती और उसकी मां ने साफ इनकार कर दिया और धमकी दी कि यदि ज्यादा दबाव डाला तो झूठे केस में फंसा देंगी। आखिरकार युवक ने चकरभाठा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक

