Explore

Search

January 20, 2026 12:28 am

पहला सफल सिजेरियन ऑपरेशन सम्पन्न ,रतनपुर अस्पताल में सर्व सुविधायुक्त ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत

अवनीश शरण ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को दी बधाई

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिले के रतनपुर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें महिला नसबंदी या सिजेरियन डिलीवरी के लिए दूरदराज के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत कर दी गई है, जहां गुरुवार को पहला सफल सिजेरियन प्रसव कराया गया।। कलेक्टर ने इसके लिए पूरे स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रतनपुर सीएचसी को अपग्रेड करते हुए आधुनिक ऑपरेशन थियेटर की स्थापना की गई है। अब तक यहां सात महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं।

इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह रतनपुर क्षेत्र के लोगो के लिए एक बड़ी सुविधा है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओटी निर्माण और उसमें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, जिसे तत्परता से पूरा किया गया। डीएमएफ मद से आवश्यक उपकरण, दवाइयां और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराए गए।

गुरुवार को हुए पहले सिजेरियन ऑपरेशन में डॉ. शीला शाहा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. नेहुल झा, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. निधि कोर्राम, प्रभारी डॉ. विजय चंदेल और स्टाफ नर्स ममता साहू, योगेश्वरी रजक एवं आरती धीवर की प्रमुख भूमिका रही। सभी के समन्वित प्रयासों से यह ऑपरेशन सफल रहा।

कलेक्टर अवनीश शरण के मुताबिक़ अब कोटा विकासखंड के अंतर्गत रतनपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आवश्यक ऑपरेशन सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही सुलभ हो सकेंगी। महिला नसबंदी अभियान के अंतर्गत भी यहां नियमित सेवाएं दी जा रही हैं।

कलेक्टर के प्रयास से यह उपलब्धि न केवल स्वास्थ्य विभाग की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS